

ग्राम सभा थ्वालखेड़ा के खेतखेडा खेल मैदान में एकल विद्यालय द्वारा आज दिनांक 25/8/2022 को अंचल खटीमा के संच टनकपुर में संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्रभाग बी उपाध्यक्ष श्रीमती शांति पांडे, अंचल कोषाध्यक श्रीमन जगदीश चंद्र पाण्डेय , संच टनकपुर अध्यक्ष श्रीमती कुंती पाल , अंचल अभियान प्रमुख रीता जोशी , अंचल प्रशिक्षण प्रमुख निशा भण्डारी ,आचार्य व बच्चे उपस्थित रहे जिसमें 50मीटर 100 मीटर,200 मीटर, 400मीटर, 600मीटर दौड़ कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद खेल कराए गए। इस दौरान प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में कॉपियां भी भेंट की गई । जिससे उनका उत्साहवर्धन भी हुआ। इस दौरान थ्वालखेड़ा व खेतखेड़ा ग्राम सभा के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।






