
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पूर्णागिरि क्षेत्र भैरव मंदिर और मुख्य मंदिर के बीच टेढ़ी पुलिया के पास दुकान में आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख हो गया ।गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई जिससे अन्य दुकानों में नुकसान होने से बचा लिया गया। आग लगने का कारण गोदाम में शॉर्ट सर्किट बताया गया।वहीं पूर्णागिरि धाम को जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भैरव मंदिर व जगह-जगह रोक दिया गया था जिससे आने जाने में कोई नुकसान ना हो। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था और मार्ग यात्रियों को मां पूर्णागिरि के दर्शन हेतु खोल दिया गया। आगे की खबर के लिए जुड़े रहे टनकपुर टाइम से।



