

सुखीढांग जौल ग्राम में उद्यान विभाग द्वारा सात दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण दिया गया ।जो 14 सितंबर से 20 सितंबर 2022 तक चलेगा जिला उद्यान अधिकारी टी एन पांडे के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण में ज्योलीकोट के प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ पीएस कंनवाल एवं मास्टर ट्रेनर ज्योलीकोट नैनीताल के हरीश दुनडीया, पिथौरागढ़ के मौन पालन विशेषज्ञ विक्रम सिंह ,चंपावत के मास्टर ट्रेनर हरीश जोशी ,द्वारा 4 दर्जन से अधिक जो श्यामलाताल जौल सुखीडांग ब्रजनगर धूरा के मोन पालकों को वैज्ञानिक विधि से मधु उत्पादन मौनवंश की देखभाल संरक्षण ,मोनवंश की वृद्धि, सुरक्षा, रोग ,ग्रेडिंग ,पैकिंग, ब्रांड टैग ,बाजार उपलब्धता आदि महत्वपूर्ण जानकारी एवं टिप्स दिए गए। तथा मौन पालकों के अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र सूखीढांग के प्रभारी बी आर पांडे द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।






