
आज दिनांक 20-06-23 को वार्ड नं- 01 के सभासद कपिल उप्रेती के नेतृत्व में वार्डवासियों ने टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि दीपक रजवार को बरसाती नाले एवं शारदा नदी से होने वाले जलभराव एवं भू कटाव से बचाव कार्य कराए जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। जापान मैं कहा गया कि प्रार्थीगण नगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 01, शारदा घाट टनकपुर के निवासी है, शारदा घाट में सिचांई विभाग द्वारा मुख्य घाट में सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा चुका है, किन्तु शारदा घाट से पहले, ककराली गेट एवं घसियारा मण्डी से आने वाले बरसाती नाले में बाढ़ से बचाव हेतु कोई भी निर्माण कार्य नही किया गया है। घाट पर बनी सुरक्षा दीवार के निर्माण से एवं घसियारा मण्डी से आने वाले बरसाती नाले के पानी वह शारदा नदी के जल के कारण उक्त स्थल पर पानी का अत्यधिक जमावडा हो जाता है। जिस कारण पानी वहां पर रहने वालो के घरों में घुस जाता है, जिससे जान माल का खतरा बनी रहता है। अत्यधिक पानी के आने से उक्त स्थल पर मौजूद घरों के कमजोर होने का अन्देशा बना रहता है। उक्त स्थल पर कार्यदायी संस्था द्वारा सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाये।
ज्ञापन देने में निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीप पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बच्चन सिंह अधिकारी,जिला मंत्री मान बहादुर पाल, जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा शाहिद अली, बूथ अध्यक्षा ममता गंगवार, शीला, सुमन, शांति,रवि आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन देने के उपरांत मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार,पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक, बचन सिंह अधिकारी,सभासद कपिल उप्रेती द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर बचाव के लिये समुचित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को सूचित किया गया।कार्यदायी विभाग के अधिकारी भी उक्त स्थल पर उपस्थित रहे।



