

नवरात्रि के बाद आदर्श रामलीला कमेटी उचौलीगोठ में रामलीला के मंचन की शुरुआत हो गई हैं। जिसका आज शुक्रवार को दूसरा दिन है।जिसमें सभी कलाकारों द्वारा रामलीला की कथा को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है । सर्वप्रथम कमेटी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनों ने धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा पाठ आरती की गई।उचौलीगोठ में प्रथम दिन की शुरुआत में भगवान शिव माता पार्वती को रामायण की कथा सुनाने का दृश्य बहुत ही सुंदर ढंग से दिखाया गया। इस दौरान राम जन्म आदि की कथा को लीला के रूप में दिखाया गया। संरक्षक गणेश महर ने कहा कि रामलीला का मंचन 3 वर्ष कोविड-19 मैं बंद रहने के बाद इस वर्ष धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें अध्यक्ष हेम जोशी, उपाध्यक्ष राम सिंह, कोषाध्यक्ष नाथ सिंह ,सचिव आनंद सिंह, व संरक्षक गणेश महर हैं।






