
टनकपुर। पहाडों व क्षेत्रों में हो रही बारिश से एक ओर जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पूर्णागिरि मार्ग से लगे बाटनागाड में एक बार फिर से मलवा आने से मार्ग बंद हो गया है। जिसे आज दोपहर 2:00 बजे खोल दिया गया मगर पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश से जहां शारदा नदी का जल स्तर बढ गया है। वहीं किरोडा नाला भी उफान पर आ गया है। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पडा। बीते शुक्रवार का बाटनागाड मार्ग में मलवा आने से मार्ग सांय 5 बजे खुल गया था। जिसके बाद पूर्णागिरि से आने वाले वाहन श्रद्धालुओं को लेकर टनकपुर पहुंचे। वहीं शनिवार को एक बार फिर सुबह से ही बाटनागाड मार्ग मलवा आने के कारण बंद हो गया। जिससे पूर्णागिरि धाम को जाने वाले श्रद्धालु फस गए। वहीं पैदल आए श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को जाने लगे । एसडीम सुंदर सिंह ने शनिवार को पूर्णागिरि दर्शन पर जाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के चलते वह बार-बार बांटनागाढ़ में मलवा आने के कारण से सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अपने निजी वाहनों से दर्शन करने आए श्रद्धालु बिना दर्शन के वापस लौट गए। इधर एसडीएम ने बताया कि बारिश व श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से सांय के बाद मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। वहीं बाटनागाड क्षेत्र में लोनिवि विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से मलवे को हटाया जा रहा है। फिलहाल अभी पुणागिरी सड़क मार्ग खुला हुआ है।



