

टनकपुर में पर्यटन विभाग की पहल से पहली बार एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पावर मोटर पैराग्लाइडिंग द्वारा उड़ान भरी गई।
पर्यटन विभाग द्वारा टनकपुर के कीरोडा नाले में एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जगह का चयनित किया गया था । पावर मोटर पैराग्लाइडिंग के लिए ट्रैक बनने के बाद शाम 4:00 बजे कंपनियों द्वारा पावर मोटर पैराग्लाइडिंग ट्रायल किया गया था । जिसमें डिस्टीनी एयर एडवेंचर कंपनी द्वारा पावर मोटर पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया जो प्रथम उड़ान में ही सफल रहा। पायलट अमित परमार द्वारा खेतखेडा, थ्वालखेड़ा, नायकगोठ, गांव के ऊपर दो चक्कर उड़ान भरी गई । और सफलतापूर्वक उतारा गया वही हैंग ग्लाइडिंग पैराग्लाइडर द्वारा उड़ान भरी गई जो एक चक्कर लगाने के बाद जमीन में उतर गया तथा पायलट शिव यादव ने पथरीली वह गीली जमीन होने के कारण एक-दो दिन स्थान में सुधार करने की बात कही। पायलट शिव यादव ने स्थान को उड़ान के लिए बहुत उचित बताया उड़ान भरते ही मैदान में मौजूद लोग खुशी से चिल्लाने लगे। वही बूम राफ्टिंग के प्रबंधक मोनी बाबा ने रिवर राफ्टिंग व मोटर पैराग्लाइडिंग को टनकपुर में एक मील का पत्थर बताया। तथा रोजगार का नए अवसर बताया।इस दौरान मैदान में पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड ,बूम राफ्टिंग कैंप प्रबंधक मोनी बाबा, डिस्टीनी एयर एडवेंचर टीम में पायलट अमित परमार एक्स एयर फोर्स ,अमित, शिवम पांडे ,पंकज पाटनी, पायलट शिव यादव वह अनेक जनता मौजूद रही।






