भाजपा मे निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी को 132kv सब स्टेशन बनाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र, टनकपुर ,बनबसा में विद्युत आपूर्ति खटीमा से होती है जिस कारण हल्की हवा बारिश होते ही उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है।दिनांक 4 6 23 को भी उक्त क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से भी ज्यादा बंद रही है ऐसा कई बार हो चुका है । विधायक बनने से 132kv का सब स्टेशन बनने की आशा सभी जनमानस को जगी है जो लंबे समय से सभी क्षेत्रवासी मांग करते आ रहे हैं ।जैसा की जो लाइन आती है वह वृक्षों के बीच से निकलती है ।जैसा कहा था कि टनकपुर बनबसा क्षेत्र में सिडकुल की स्थापना होगी तथा माता पूर्णागिरि का मेला 12 महीने चलेगा इसके लिए भी टनकपुर बनबसा क्षेत्र में 132kv सब स्टेशन की आवश्यकता होगी ।क्षेत्र की जन भावनाओं एवं आवश्यकता को देखते हुए 132kv सब स्टेशन बनाने की मांग की गई है।