

टनकपुर – मृतक सुषमा के परिजन मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। कई बार एसडीएम और टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी परिजन डटे हुए थे। आज 13 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सुषमा के परिजन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में एसपी देवेंद्र पिंचा से मिले। इस दौरान सुषमा के परिजनों व एसपी, एसडीएम, सीओ, कैंप कार्यालय के अधिकारियों के बीच लंबी वार्तालाप हुई। एसपी देवेंद्र पिंचा ने मीडिया को बताया की जितनी जल्दी जल्दी हो सके 5 दिन 7 दिन 10 दिन के अंदर जल्द जांच की जाएगी । इस आश्वासन पर सुषमा के परिजन धरने से उठ गए हैं। मृतक सुषमा के भाई अविनाश कुमार ने कहा कि आज जिले के एसपी साहब एसडीएम साहब ने सूचित किया कि इस विषय में डीआईजी साहब निर्णय लेंगे वह जिस जिले से कहेंगे उस जिले से जांच की जाएगी । और हमें आश्वासन दिया गया है कि 10 दिन के अंदर अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो आप दोबारा धरने पर बैठ सकते हैं। जो चाहे वह कर सकते हैं आज हम धरने से उठ रहे । आज धरने का बारवा दिन था धरने में मीना सागर, सुभाष चंद्र सागर, राजेंद्र कुमार, ईला रानी, अविनाश कुमार, खल्लू बेगम, शकीला, अनीता जोन, मोहम्मद अफजल अंसारी, गंगा प्रसाद, सुशीला आदि बैठे थे।






