

टनकपुर ➡️शुक्रवार की रात पूर्णागिरि सड़क मार्ग बोरागोठ के समीप हाथी ने ग्रामीण गिरीश कुमार विश्वकर्मा पुत्र मदन कुमार विश्वकर्मा की धान की फसल तहस-नहस कर बर्बाद कर दी। ग्रामीण गिरीश कुमार पूर्णागिरि मार्ग के पास दुकान चलाते हैं ।जहां पर उनके खेत भी हैं उन्होंने बताया कि रात्रि के करीब 3:00 बजे एक अकेला टस्कर हाथी ने उनका तार बाढ़ तोड खेत में प्रवेश कर दो बीघा धान की फसल को बर्बाद कर दिया जिसका उन्हें सुबह पता चला। इस दौरान उन्होंने वन विभाग कर्मी योगेश जोशी को इस बारे में अवगत कराया है। साथ ही गिरीश कुमार ने मीडिया के जरिए बताया कि हमें हाथी से सुरक्षा दी जाए ।यहां पर करंट वाले वायर लगाए जाएं हाथी हमारी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है ।जिससे सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। साथ ही बताया यह अकेला टस्कर हाथी बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है ।यह लोगों के पीछे भी दौड़ पड़ता है। यह हाथी फसलों के साथ-साथ किसी को जान माल का नुकसान भी पहुंचा सकता है। उन्होंने सरकार से इस अकेले टस्कर हाथी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई ।






