टनकपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्तिया से गांव में स्थित मंदिरों से घंटियां एवं कलश चोरी होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। गांव में आजकल रोपाई का समय चल रहा है इस दौरान लंबे समय से लोग मंदिरों में नहीं जा पाए आज ग्रामीणों के द्वारा मंदिर में सफाई कार्य करने के लिए जाने पर जानकारी लगी की गांव के बीच में स्थित प्राचीन राणा भूमिया मंदिर से लगभग 60से70 घंटियां चोरी हो गई है। जिसकी रिपोर्ट ग्राम प्रधान कविता धोनी द्वारा तुरंत कोतवाली टनकपुर में दर्ज करवाई गई पुलिस ने भी धार्मिक आस्था के विषय से जुड़े मसला होने के कारण मौके का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम प्रधान ने बताया कि किरौडा पुल से ऊपर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शनि मंदिर से भी घंटियां चोरी होने की बात सामने आई है। साथी ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच में स्थित एक और मंदिर में श्री सिद्ध बाबा मंदिर से विगत 10 वर्ष पूर्व भी लगभग 10-12 घंटियां जो कि 10 से 15 किलो वजन की थी और और मंदिर में स्थित शिवलिंग पर रखे कलश भी चोरी हुए है।
मंदिर में इस तरह की चोरी की घटना होने से ग्रामीणों ने इसे बहुत ही शर्मनाक घटना बताया। उन्होंने कहा हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है। आखिर कौन है वह लोग जो मंदिरों को भी नहीं छोड़ते और ग्रामीण काफी दुखी एवं आक्रोशित हैं। ग्राम प्रधान कविता, राम सिंह धोनी व ग्रामीण अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं बूम चौकी इंचार्ज सोनू बिष्ट ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है अज्ञात चोर व घंटियों की चोरी होने के मामले में छानबीन की जा रही है।