

आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का टनकपुर भ्रमण के दौरान मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अनेक लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। वही ब्यानधूरा मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर जोशी व ग्रामीणों ने सुखीढाग में एटीएम एवं बैंक की शाखा खोले जाने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि ग्रामीणों को बैंक की कोई सुविधा नहीं है जिस वजह से लोगों को टनकपुर चंपावत भागना पड़ता है। साथी वृद्धा पेंशन, दिव्यांग जनों ,व विधवा व अन्य पेंशनरों को बार-बार पेंशन निकालने टनकपुर आना पड़ता है । ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से जल्द सूखीढाग में बैंक शाखा व एटीएम खोले जाने की मांग की ।इस दौरान ज्ञापन देने में कमल किशोर, गुमान सिंह ,दीपा जोशी ,महेश ,शंकर जोशी ,आदि लोग थे।






