
मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन चुनाव को लेकर सभाओं का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष मदन कुमार ने टैक्सी यूनियन को सही ढंग से संचालित करने हेतु अध्यक्ष पद हेतु खुलकर दावेदारी ठोक दी है। साथ ही सुंदर शर्मा व सुरेंद्र गुप्ता भी अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी कर रहे हैं। व पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन में अन्य पदों पर अनेक वाहन स्वामी दावेदारी कर रहे हैं। संरक्षक मंडल व मदन कुमार के नेतृत्व में आज सभी वाहन स्वामियों ने पूर्णागिरी टैक्सी यूनियन टनकपुर चंपावत के आगामी चुनाव हेतु आवश्यक बैठक की गई। जिसमें कहां गया कि1 नवंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे टैक्सी यूनियन कार्यालय में सभा की जाएगी । जिसमें सभी वाहन स्वामियों व चालकों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। बैठक में चुनाव प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की जाएगी तथा यूनियन के आय-व्यय का ब्यौरा पदाधिकारियों से मांगा जाएगा। तथा भविष्य में यूनियन हित में निर्णय सभी की सम्मति से लिया जाएगा। इस दौरान मीटिंग में संरक्षक मंडल श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन में मदन कुमार, दीपक जोशी, विजय गिरी ,शंकर पाल, विनय कुमार , हरीश भट्ट,आदि अनेक वाहन स्वामी मौजूद रहे



