

आज 16 दिसंबर को जल संस्थान के ठेका श्रमिकों को नवंबर माह का वेतन ना मिलने से जल संस्थान कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए ।ठेकेदार द्वारा ठेका श्रमिकगणों का पूर्व का एरियर एवं नवंबर माह 2022 का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है ।जिससे ठेका श्रमिकगणों में रोष व्याप्त है। ठेकेदारों से वार्ता करने पर विभाग द्वारा पेमेंट नहीं करना बताया गया है ।जबकि चंपावत शाखा में सभी इकाइयों का पूरा भुगतान हो चुका है। जल संस्थान ठेका कर्मी ललीत खत्री ने बताया कि वेतन ना मिलने से उनके घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने बताया ठेका श्रमिक लगातार अपने कार्यों में नित्य कार्यरत रहते हैं। इसके बावजूद भी उनके मेहनत मजदूरी का मेहनताना समय पर समय पर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस विषय में शीघ्र वेतन दिए जाने का आग्रह किया है इस दौरान ठेका श्रमिक उत्तराखंड जल संस्थान से हरिमोहन गुप्ता ,पुष्कर सिंह मेहता, राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रकाश जोशी ,परवेज आलम ,ऋषि पाल सिंह ,योगेंद्र चंद ,जयंती, गोदावरीपूनम ,ललित खत्री ,सौरभ ,त्रिलोक सिंह ,अनिल चंद्र, कमल जोशी आदि धरने में शामिल रहे।






