

आज उचोलीगोठ में प्रधान पति गणेश महर की अध्यक्षता में सहकारिता समिति विभाग प्रबंधक देहरादून अजय शर्मा व टीम ने ग्रामीणों के बीच एक सम्मेलन कार्यक्रम किया। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को गांव के अंदर फसलों के साथ-साथ अपनी आय के स्रोत बढ़ाने के उपाय बताएं। जिसमें दुग्ध उद्योग को बढ़ावा, मछली पालन, बागवानी ,सब्जी उत्पादन ,व बद्री गाय पालने के लिए विशेष जोर दिया गया । उन्होंने कहा बद्री गाय के दूध से बने घीं की मांग दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही हैं। तथा इसके दाम भी अधिक मिलते हैं बद्री गाय में 50% की सब्सिडी भी दी जा रही है। प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि किसान फसलों के उत्पादन पर ही निर्भर ना रहे फसल के साथ आय के साधन वाले उत्पादों को भी किसान अपनाये सहकारिता समिति देहरादून की टीम द्वारा जगह-जगह जाकर सम्मेलन कर जनता को जागरुक भी किया जा रहा है। इस दौरान सम्मेलन में उचोलीगोठ, गैडा खाली के ग्रामीण मौजूद रहे। तथा टीम में सहकारिता समिति प्रबंधक देहरादून अजय शर्मा सहकारी समिति टनकपुर के ,ए0डी0ओ0 अग्रवाल ,बाबू विपिन जोशी ,सचिव दीनानाथ वर्मा ,सहकारिता समिति के अध्यक्ष नारायण महर,और उचौलीगोठ प्रधान पति गणेश महर आदि लोग शामिल रहे।






