

सेवा सप्ताह कार्यक्रम में सरकार के निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत टीबी संक्रमण के कारण ,टीबी रोग से बचाव, एवं धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी के लक्षण मिलने पर तुरंत टीवी का निवारण किया जाना चाहिए तथा जिसकी जांच सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है। वही आजकल धूम्रपान से अनेकों फेफड़ों की बीमारियां हो रही है जिसके गिरफ्त में छोटी उम्र के युवा वर्ग आ रहा है। तथा धुम्रपान के दुष्प्रभाव से जनता को अवगत कराना चाहिए। तथा किसी को भी धूम्रपान न करने की सलाह देनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम बृजनगर क्षेत्र में मंडल धुरा अमोडी के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सैनानी आश्रितसंघ जिला अध्यक्ष श्री महेश चौड़ाकोटी, बूथ अध्यक्ष चौड़ाकोट(४७) घनश्याम जोशी, ग्राम प्रधान धूरा कमल किशोर,पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, भाजपा शक्तिकेंद्र प्रभारी शंकर जोशी, प्रकाश चौड़ाकोटी, पंकज चौड़ाकोटी, ग्रामीण नवीन बिष्ट,खीम सिंह, प्रताप सिंह ,पान सिंह आदि ने भाग लिया ।






