टनकपुर। मुस्कान इंडिया कार्यक्रम के तहत शनिवार को ज्ञानखेड़ा प्रीमियर लीग प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला ठाकुर 11 नायकगोठ और ज्ञानखेड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञानखेड़ा क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 10ओवर में 82 रन बनाए।ज्ञानखेड़ा की ओर से तुषार शेट्टी ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। ज्ञानखेड़ा द्वारा दिये गए 83 रनों के लक्ष्य का जवाब देने उतरी ठाकुर 11 नायकगोठ की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। नायकगोठ की ओर से कुलदीप ने 30 रनों का योगदान दिया, साथ ही 3 विकेट भी लिए।हरफनमौला प्रदर्शन के लिए कुलदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मनीष ने मैच में कमेंट्री की तथा यतेंद्र और अर्पित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्कोरर की भूमिका जतिन चन्द ने निभाई।इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ज्ञानखेड़ा दीपक पचौली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभरम्भ किया।