

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 11:30 पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। विधि विधान से पूजा अर्चना कर कॉलेज की छात्राओं ने तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया। रोजगार मेले में कई लोगों ने रोजगार फार्म भरे जिसमें 18 से लेकर 40 साल तक फॉर्म भरने की उम्र रखी गई थी। जिसमें टनकपुर चंपावत, बनबसा, खटीमा , व अन्य स्थानों से युवक युवतियां आए हुए थे।साथ ही जनपद के विकास के लिए कुल 84.17 करोड़ रुपए की योजनाओं मे 7 योजनाओं का लोकार्पण एवं 23 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिनके बारे में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सीएम धामी को अवगत कराया । टनकपुर के एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज में आयोजित इस रोजगार मेले में कुल 41 कंपनियों ने 2840 वैकेंसी निकाली थी जिनमें एक हजार तक रजिस्ट्रेशन पहले दिन ही हो गए हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री वन निगम कैलाश गहतोड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष दीप पाठक , किरण देवी, हेमा जोशी , अनेक कार्यकर्ता शासन प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ वार्तालाप कर जानकारियां ली गई । साथ ही कॉलेज हाल में छात्र छात्राओं जनता को संबोधित किया। उन्होंने मेहनत करने वाले युवक युवतियों को संबोधित करते हुए कहा की जो जिस क्षेत्र में मेहनत कर रहा है उसको उसका हक मिलकर रहेगा। भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। साथ ही उन्होंने नायकगोठ, खेतखेड़ा, कीरोडा नाले में बनने वाले पुल के बारे में जानकारी दी जिसका शिलान्यास आज सीएम पुष्कर धामी ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन से छात्र छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे जिस दिशा में हमारा प्रयास लगातार जारी है । साथ ही सीएम धामी ने सभी लोगों को दीपावली, भैया दूज , धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद सीएम धामी ने बी. आर .ओ. ऑफिस के लिए प्रस्थान किया।और तय समय पर देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।।






