
पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में अब सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान हो सकेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा। मेला मजिस्ट्रेट ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।
मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर के सौ मीटर के दायरे को जीरो जोन में तब्दील किया जा रहा है। जीरो जोन बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र में सिर्फ पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां ही होंगी। मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि यहां गैर धार्मिक गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बताया कि इस दायरे में सीढियों से लेकर मुख्य मंदिर तक के क्षेत्र में दुकानें भी नहीं लग सकेंगी। इस इलाके में 8-10 दुकानें हैं। एसडीएम ने बताया कि इन दुकानों को भी यहां से हटाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर समिति को अवगत करा दिया है। इन दुकानों को सौ मीटर के बाहर लगवाया जाएगा। बताया कि पूर्णागिरि धाम में लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वजह से यहां भीड़ होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि साल भर मेला चलाने की तैयारी की जा रही है। मेला क्षेत्र में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कहा कि आदेश का उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



