
आज 19 /5 /23 शुक्रवार पूर्णागिरि क्षेत्र में सुबह के समय आग लगने से बड़ा हादसा हो गया इसमें प्रकाश तिवारी भाई रमेश तिवारी के होटल व प्रसाद की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना स्थानीय लोगों नें और काली मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों नें नजदीकी फायर ब्रिगेड व थाना भैरव मंदिर में दी।
सूचना मिलते ही आनन-फानन में थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ फायर ब्रिगेड दस्ता आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर रवाना हुआ। “वही मां पूर्णागिरि समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि समय रहते वन विभाग ,पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड की टीम , एसडीआरएफ के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक के बाद एक अन्य दुकानों में भी आग लगने की संभावना थी। क्योंकि मेला होने के कारण सभी दुकाने लाइन मैं चिपक कर लगी हुई है।वही एसडीआरएफ, पुलिस ,अग्निशमन द्वारा ,अत्यधिक तत्परता दिखाई गई तथा स्थानीय लोगों द्वार जमा किया गया हजारों लीटर पानी उनके काम आया। दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। जिसकी पटवारी द्वारा जांच की जाएगी” इस दौरान आग लगने की खबर से मां पूर्णागिरि धाम जाने वाले यात्रियों को जगह जगह पर रोक दिया गया था। आग लगने की घटना के दौरान किसी के हताहत या जलने की खबर नहीं है।



