
टनकपुर। वन विभाग की टीम ने ककराली गेट पर अवैध छिलका, गुलिया से भरे वाहन को पकड़ कर उसे सीज कर दिया है। रविवार को शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ककराली बैरियर पर वन विभाग की टीम वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम ने चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रही पिकअप संख्या UK 03CA0705 को जांच के लिए रोका गया,जिसमे से 12 बोरियों में भरा छिलका गुलिया बरामद किया। वाहन का चालक व उसमें सवार व्यक्ति छिलका गुलिया से संबंधित प्रपत्र नहीं दिखा पाए। इस पर रेंजर ने वाहन को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 तथा धारा 52 के तहत सीज कर दिया। वन विभाग की टीम में रेंजर महेश सिंह बिष्ट के साथ डिप्टी रेंजर गणेश धर्मसत्तू, वन दरोगा कैलाश सिंह, निर्मल खुल्बे व अन्य शामिल रहे। रेंजर महेश बिष्ट ने बताया कि वाहन चालक गणेश सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी छतकोट अमोड़ी व वाहन में सवार परवीन सिंह पुत्र पान सिंह ग्राम खटौली के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।



