दूरस्थ क्षेत्र झालाकुड़ी मैं टनकपुर चंपावत हाईवे से 3 किलोमीटर दूर एक धात्री महिला की तबीयत खराब हो गई। पूर्व में अनुभवी महिलाएं या दाई जैसी महिलाएं घरों में ही बच्चा पैदा करवाने में सहायता करती थी । आज हर गर्भवती या धात्री महिला को अस्पताल की आवश्यकता पड़ती है। और ऐसे में धात्री महिला अस्पताल से 40 किलोमीटर दूर तथा नेशनल हाईवे से 3 किलोमीटर दूर रहते हो तो ऐसे में परिवार जन का क्या हाल होगा। मिली जानकारी के अनुसार आज झालाकुड़ी बूथअध्यक्ष नारायण सिंह चौहान द्वारा की गई सहायता कि ग्रामीण जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। पिछले 3 दिन से चल रही बारिश मैं जगह – जगह बड़े-बड़े पत्थरों से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में आपदा से निपटने की शासन प्रशासन की मुहिम धरी की धरी रह गई है। इसी दौरान आपदा क्षेत्र में अपने वाहन से अपनी जान की परवाह ना करते हुए, एक डिलीवरी धात्री महिला जो काफी परेशान चल रही थी और बूथअध्यक्ष जी द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त सड़क से स्वयं पत्थर, मलवा हटाकर सड़क में घोर परिश्रम से अपने वाहन से महिला को 3 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में 108 तक पहुंचाया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पूरा गांव आभार व्यक्त कर रहा है। चल्थी निवासी समाज सेवक दिनेश बोहरा ने कहा कि सदैव समाज सेवा के लिए आगे रहने वाले बूथ अध्यक्ष श्री नारायण सिंह चौहान को इस नेक कार्य के लिए हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। और आशा करता हूं कि आगे भी आप ऐसे सराहनीय कार्य के लिए आगे रहेंगे यह मैं आशा करता हूं ।