

टनकपुर/ मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर टनकपुर में हरेला क्लब महिला विंग के द्वारा कल रविवार 9 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिता को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। क्लब की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने सूचना प्रेषित की है।
आप सभी को सूचित किया जा रहा है की 9 october 2022 को होने वाली प्रतियोगिता मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के मद्देनजर फिलहाल स्थागित की जा रही है ।इस कारण इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है।,ये कार्यक्रम अब 9 -10 -22 को नही होगा ,मौसम की स्तिथि अनुकूल होने पर प्रतियोगिता की अग्रिम तिथि यथा समय सभी को सूचित कर दी जाएगी।
सुमन वर्मा अध्यक्ष हरेला क्लब महिला विंग।






