

टनकपुर नगर मे इस वर्ष दीपावली मेले का लायंस क्लब द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया। पूर्व में बरसात के कारण मेला निरस्त कर दिया गया जिसके बाद कल 15 अक्टूबर को गांधी मैदान में मेले का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अनेक बालिकाओं ने स्वागत नित्य प्रस्तुत किया। मेले में अनेक नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में सुंदर फिल्मी गीतों पर नित्य प्रस्तुत किए। साथ ही मेले में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें मोटरसाइकिल ,स्कूटी ,टीवी ,फ्रीज, साइकिल , आदि सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं। जिससे अर्जित आय से लायंस क्लब परिवार द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाएगा। जिससे गरीब असहाय लोगों को सहायता मिलेगी। लायंस क्लब द्वारा यह 22 वां मेले का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान मेले में बच्चों के लिए हवाई झूले आदि भी लगाये गये। इसी बीच टनकपुर खटीमा बनबसा के पत्रकारों को लायंस क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया।क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव रचित मेहरोत्रा ने मेले के सफल संचालन में सहयोग दे रहे समस्त प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन, मीडिया, विद्युत विभाग, मेला प्रायोजक, जल संस्थान व संबंधित विभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अवसर पर मेला डायरेक्टर विनय अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, दीपक छतवाल, संजय छतवाल, दीपक जैन, संजय अग्रवाल, पुनीत शारदा, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।






