टनकपुर शारदा घाट में नमामि गंगे द्वारा गंगा रन सप्ताह का भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नोडल अधिकारी व सीएम अवार्ड से सम्मानित डॉ पंकज उपरेती ने करते हुए कहा कि मां पूर्णागिरि क्षेत्र का शारदा घाट पूरे उत्तराखंड का प्रमुख तीर्थ स्थल है। उसे संवारने के लिए यह अभियान जारी रहेगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इस के उत्थान के लिए निर्देश दे रहे हैं। और आने वाले दिनों में इसकी भव्यता दिखाई देगी। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा गंगा आरती के साथ किया गया। गंगा रन के विजेताओं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उदीयमान कलाकार सृष्टि विश्वकर्मा, दिशा टम्टा, निशा कुमारी व साथियों ने कर्णप्रिय व शास्त्रीय नृत्य से सभा को बांधा । वरिष्ठ कलाकार विनय कुमार की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी। देर रात्रि तक शारदा घाट पर हुई मंचीय प्रस्तुतियों में शास्त्रीय राग का अद्भुत संयोग ने लोगों को जोड़ रखा। नोडल अधिकारि ने सभी सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नरेश चंद, दिनेश चंद,भरत प्रकाश, जितेंद्र सिंह, शम्मी कोहली दिलीप सक्सेना, आयुष सिंह ,नंदलाल,राज कुमार, कविता थापा,अनिल दत्त, प्रवेश प्रकाश, पवन रावत, प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।