आज टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र उचौलीगोठ के पंचायत घर में बरेली से आए ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने उचोलीगोठ के ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों में बड़ी छोटी सभी बीमारियों के लिए 12 डॉक्टरों व स्टाफ की टीम उचोलीगोठ पहुंची उन्होंने आज सुबह 11:00 बजे से निशुल्क कैंप लगाकर अनेक ग्रामीणों का निशुल्क जांच किया तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरण की है जिसके लिए ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर आर्या ने कहा कि उनके आग्रह पर ग्लोबल हॉस्पिटल डॉक्टरों की टीम द्वारा गांव आकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल हॉस्पिटल बरेली से डॉ विनोद राठौर ,डॉ एस एल चौधरी ,डॉक्टर हेमेंद्र गंगवार ,मेनेजर शिवम चौहान, मेडिकल स्टाफ अवधेश गंगवार सहित 12 डॉक्टर व स्टाफ द्वारा जांच की गई जिसमें 50 से अधिक ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस दौरान निशुल्क कैंप मैं डॉक्टरों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर आर्या ,युवा मंगल दल के युवाओं ने सहयोग किया।