

टनकपुर के थ्वालखेड़ा मैं स्नेक कैप्चर टीम ने पकड़ा घोड़ा पछाड़ सांप बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
आज दोपहर थ्वालखेड़ा मैं वन विभाग की स्नेक कैप्चर टीम ने 7 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप का किया रेस्क्यू। थ्वालखेड़ा प्रधान प्रतिनिधि सुंदर बोहरा ने बताया कि दोपहर के समय स्कूली बच्चे बस से उतर कर गली से घर को जा रहे थे ।इसी दौरान एक 7 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप बच्चों के बीच से तेजी से निकला। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को तुरंत पीछे हटा लिया सांप के देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। और तुरंत वन विभाग के स्नेक कैप्चर टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग स्नेक कैप्चर टीम से योगेश जोशी व जगदीश बिष्ट मौके पर पहुंचे । काफी ढूंढ खोज काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया। तथा सांप को पकड़ बोरे में बंद कर सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।






