टनकपुर आज सुबह थ्वालखेड़ा मैं स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफर में अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। विद्युत कर्मियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्म के प्लेट से ऑयल लीक होने की वजह से ट्रांसफर में आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण करने लगी। आसपास के ग्रामीणों में ट्रांसफार्मर की बढ़ती आग देख घबरा गए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड टनकपुर को सूचित किया गया सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड के दो वाहन ट्रांसफार्म की आग बुझाने लगे तथा जल्द फायर कर्मियों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई विद्युत कर्मियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्म को रिपेयर करने के बाद बिजली सप्लाई खोल दी जाएगी। बढ़ती गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।