सलानीगोठ में वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्यकाल पूरा होने पर दी गई विदाई
आज सलानीगोठ के पंचायत घर में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। तथा कार्यकाल पूरा होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मुन्नी देवी को विदाई दी गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी को ग्राम प्रधान रंमीला आर्या द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमीला आर्या, प्रधान पति हरीश प्रसाद, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश हैसियत, भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री किरन देवी, भुवन चंद कॉलोनी, बच्चन सिंह अधिकारी,वार्ड मेंबर तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे।