
टनकपुर क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।टनकपुर क्षेत्र के ग्रामीण आज से नहीं बल्कि 25, 30 वर्षों से हाथियों से अपनी खेतों की फसलों की सुरक्षा कर रहे। इसमें कई ग्रामीणों की जान भी गई हैं।कल रात में उचोलीगोठ के ग्रामीण इलाकों में हाथी घुस आए और गेहूं की खड़ी फसल को रोद डाली। हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में घुसकर फसल को रोंदकर भारी नुकसान कर रहे हैं।कल रात कुछ हाथियों ने उचौलीगोठ मे जमकर उत्पात मचाया हाथियों ने गेहूं की फसल को खाकर पैरों तले रौंद डाली। आम, लीची वह केले के पेड़ों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।ग्रामीणों ने खूब हल्ला मचाया मगर हाथी गांव में घूमते रहे। हाथियों द्वारा जिनके खेत मे नुकसान हुआ है वह कमल सिंह, कुंदन सिंह, सुंदरी देवी, बच्ची सिंह, जगत सिंह,के साथ अन्य ग्रामीणों के खेतो को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द हाथी से सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग लगाने की माग की । वहीं महिला मंगल दल की अध्यक्ष श्रीमती चंचला देवी,व माया देवी, प्रकाश सिंह,पवन, दीपक सिंह बोध सिंह, राम सिंह, किशोर सिंह, जमन सिंह, हरीश सिंह, हुकुम सिंह, मोहन सिंह,नाथ सिंह ने हाथियों से सुरक्षा करने की मांग उठाई है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, एसडीएम टनकपुर, वन विभाग को जल्द हाथी से सुरक्षा करने हेतु ज्ञापन दिए जाएंगे।



