टनकपुर/ मां शारदा खनन यूनियन ने स्टोन क्रेशर स्वामियों पर तय रेट के मुताबिक कम दाम दिए जाने का आरोप लगाया है। यूनियन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है इसके अलावा ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी चंपावत एवं उप जिलाधिकारी टनकपुर को प्रेषित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा खनन यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि शारदा खनन कार्य प्रारंभ होने से पहले क्रेशर स्वामियों और वाहन स्वामियों के बीच रेट तय किए गए थे। बैठक में उप जिलाधिकारी, सीओ एआरटीओ, आदि अधिकारियों की मौजूदगी में ₹56 प्रति कुंटल का रेट तय किया गया था। बताया कि जब वाहन स्वामी अपने हिसाब के लिए क्रेशर पहुंचे तो क्रेशर स्वामियों द्वारा अलग-अलग रेट से हिसाब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी को ₹50 कुंटल तो किसी को ₹54 प्रति कुटल के हिसाब से पेमेंट किया जा रहा है। जिससे खनन क्षेत्र से जुड़े वाहन स्वामियों ने नाराजगी जताई है। वाहन स्वामियों ने इस समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या के निवारण की मांग की है। शारदा खनन यूनियन ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो खनन क्षेत्र में कार्यरत वाहन स्वामी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।