

मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद टनकपुर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवश्यक रूप से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर गए थे उनको नाला पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसमें कई युवाओं ने जान को खतरे में डालते हुए नाले को पार किया ।वही पूर्णागिरि सड़क मार्ग में नाले के चलते यात्रियों व ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी पूर्णागिरि मार्ग लगातार बारिश के चलते आज सुबह से बांधित चल रहा है। पूर्णागिरि सड़क मार्ग में पड़ने वाले बांटनागाढ़ में भी भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने सीएम धामी से जल्द पुल बनाने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए पूल का होना आवश्यक है । ग्रामीण मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से पुल बनाए जाने को लेकर आस लगाए बैठे हैं।






