
टनकपुर में मां पूर्णागिरी के दर्शन हेतु हजारों लाखों श्रद्धालु टनकपुर मां पूर्णागिरि धाम पहुंचते हैं साथ ही टनकपुर में भारत नेपाल के बीच शारदा नदी भी बहती है। जिसमें श्रद्धालु स्नान को पहुंचते हैं इसी दौरान अनजान श्रद्धालुओं को गहराई का पता ना होने के कारण स्नान के दौरान कई दुर्घटनाएं हो जाती है। मगर जगह जगह शारदा घाटों में तैनात जल पुलिस के जवानों द्वारा कई श्रद्धालुओं को अब तक डूबने से बचाया गया है।जिस कारण कल चंपावत क्षेत्र के टनकपुर मे बूम स्नान घाट में मां पूर्णागिरी के दर्शन को आए श्रद्धालु बबलू पुत्र जगत सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी बाजपुर उधमसिंहनगर जो शारदा घाट बूम में नहाते वक्त नदी में बह गया था। जिसको जल पुलिस के कर्मचारी कानि० राकेश गिरी व कानि० पंकज कुमार द्वारा बमुश्किल जान पर खेलकर सकुशल रेस्क्यू कर बचाया गया। बमुश्किल व जान पर खेलकर इसलिए कहा गया है क्योंकि टनकपुर का बूम शारदा घाट अत्यंत गहरा व तीव्र वेग वाला है जहां पर स्नान में अत्यधिक खतरा रहता है। इस दौरान युवक की जान बचाने पर परिजनों द्वारा चम्पावत पुलिस व जल पुलिस कर्मियों का धन्यवाद प्रकट कर आभार व्यक्त किया गया।



