टनकपुर -अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान से निकाले गए 3 कर्मचारी मोहित गडकोटि ,तनुजा महर ,अलप महर ने उपजिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन में उन्होंने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि हमारे द्वारा आपको दिनांक 22 मई 2023 को डॉ० ए०पी०जे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर के निर्देशक के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया था, जिस पर आज विगत 24 दिन हो चुके है, जिस संबंध में कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गयी है। आपको यह भी अवगत कराना चाहते है कि चम्पावत विधानसभा का यह क्षेत्र मुख्यमंत्री जी की विधानसभा होने के कारण इनके द्वारा पूरे प्रदेश के प्रिंट मीडिया, विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से कोई भी एसा वक्तव्य नही दिया गया है जिससे सरकार की छवि पर इसका दुष्प्रभाव पडे । क्योकि हमें आपके द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया था कि तदसबंधी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । परन्तु जिसका परिणाम हमें अभी तक देखने को नही मिला है। महोदय हम सभी गरीब परिवार से आते है हमारे संस्थान से निकाले गये 24 दिनों का समयान्तराल हो जाने से हमारे परिवार के जीवनयापन में समस्या हो रही है । आपको यह अवगत कराना है कि संस्थान में हमारी ससम्मान बहाली तथा तीन दिनों के भीतर निदेशक के खिलाफ जाँच की कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो तहसील परिसर पर धरना हेतु बाध्य होगें यदि फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो हम तीनों ही आत्मदाह करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे, महोदय यह हमारा आपसे निवेदन है। ज्ञापन में अलप महर ,मोहित गडकोटी, तनुजा महर के हस्ताक्षर मौजूद थे।