टनकपुर – चम्पावत भाजपा के नेता व निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीप पाठक और खटीमा रेंजर महेश चंद्र जोशी के बीच विवाद का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। मोबाइल में वार्तालाप के दौरान भाजपा नेता रेंजर पर महाराणा प्रताप गेट के अंदर खैर के पेड़ों को कटवाने तथा लोगों से अवैध वूसली करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि रेंजर का कहना है कि मुझ पर गलत आरोप लगाकर छवि को धूमिल किया जा रहा है।
टनकपुर निवासी भाजपा नेता और पूर्व भाजपा पार्टी जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक और खटीमा रेंजर महेश चंद्र जोशी के बीच विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
ऑडियो में दोनों एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि खटीमा रेंजर जंगलों से हरे भरे पेड़ों को कटवाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही पेड़ों का कटान कर उन्हें ठिकाने लगाकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। रेंजर महेश चंद जोशी ने कहा कि उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है । रेंजर महेश जोशी ने कहा कि हमने किसी से गलत तरीके से अवैध वसूली व पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाया है । तथा मैं मेहनत कर यहां पर पहुंचा हूं मुझ पर गलत तरीके से नौकरी पाने का भी आरोप लगाया है जिस कारण दीप पाठक पर एफ आई आर दर्ज कराने की भी बात कही।
मामले में भाजपा नेता पाठक का कहना है कि उन्होंने रेंजर के खिलाफ सीएम व वन मंत्री सुबोध उनियाल को शिकायती पत्र भेज है। वहीं खटीमा रेंजर महेश जोशी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। रेंजर ने बताया कि उन्होंने भाजपा नेता के खिलाफ खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने उन्हें डराया धमकाया है। साथ ही महेश चंद जोशी ने कहा कि पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी मगर मैंने अपने पिता की मृत्यु के बाद यह नौकरी मृतक आश्रित के रूप में प्राप्त की है जिससे उनकी बातों का मुझे बहुत बुरा लगा है और वह उन पर मानहानि का दावा भी करेंगे। रेंजर महेश चंद जोशी ने वायरल ऑडियो मे सब बातें रिकॉर्ड करने की भी बात कही।