डॉक्टर पीएस भंडारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चंपावत के निर्देशन में विकासखंड चंपावत के अंतर्गत ग्राम सभा बस्तियां विचई एवं नायकगोठ में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना अंतर्गत कुल 89 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को स्वरोजगार परख एक दिवसीय कुक्कुट पक्षियों का वितरण किया गया। तथा सभी पशुपालकों को कुक्कुट पक्षियों में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई ।पशु चिकित्सा अधिकारी टनकपुर डॉ विजय पाल प्रजापति के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संपादन किया गया। वेटरनरी फार्मेसिस्ट टनकपुर श्री कमल किशोर जोशी ,वेटरनरी फार्मासिस्ट चल्थी श्री अशोक गडकोटी ,अनिल कुमार ,पशुधन सहायक सीता देवी, नीतीश कुमार, प्रिंस प्रजापति देवेंद्र कटवाल ,मनोज कुमार, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि काला झाला के अध्यक्ष धर्मानंद पांडे ,मंडल महामंत्री मुकेश जोशी ,अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष मदन कुमार जी, प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह धोनी, ग्राम प्रधान कविता धोनी की गरिमामय उपस्थिति में कुक्कुट पक्षियों का वितरण किया गया।