

आज दिनांक•16•10•2022 को हंस फाउंडेशन की संस्थापक करुणामयी माता श्री मंगला के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मिलन वाटिका टनकपुर में दिव्यांग बच्चों को वस्त्र वितरण किए गए। मुख्य अतिथि के रुप में आए उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटीया द्वारा विकलांग बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए। विकलांग बच्चों की देखरेख अत्यंत आवश्यक होती है। बचपन के साथ-साथ पूरी उम्र तक इन बच्चों की देख रेख का का जिम्मा मां बाप वह परिवार जनों को उठाना पड़ता है। इस दौरान वस्त्र वितरण कार्यक्रम अनिल चौधरी पिंकी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफ्लटिया रहे।इस उपलक्ष पर श्रीमती मुन्नी नेगी,रश्मि चौहान, नीरू बिष्ट, नितेश भट्ट, रजत सिंह, ईशु अग्रवाल , अमित कुमार, युवराज कोहली अनिल मुरारी, ऋषभ सिंह, फैसल सिद्दीकी,करण सिंह, दरवान सिंह मैहर, सौरभ गिरी, आदि लोग उपस्थित रहे,






