




टनकपुर -यहां प्रचंड गर्मी और लू से आम जनता त्रस्त है लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसे में मां पूर्णागिरि के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं ।मां पूर्णागिरी के दर्शन हेतु श्रद्धालु कड़ी धूप और लू मैं भी पैदल यात्रा करते हुए दिखाई दिए। रास्ते में उनका गर्मी से चार कदम चलना भी मुश्किल पड़ रहा है गर्मी उमस और लू से श्रद्धालु परेशान होने के बावजूद भी मां को दर्शन को पहुंच रहे हैं। उनके साथ छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं भी पैदल दर्शन कर रही हैं। दरअसल बूम पार्किंग में ट्रक बस ट्रैक्टर बड़े वाहनों को रोक दिया जाता है जिस कारण श्रद्धालु वहां से या तो टैक्सी या पैदल ही आगे बढ़ जाते हैं ऐसे में कठिन चढ़ाई चढ़कर प्रचंड गर्मी में यात्रियों की हालत खराब हो रही है। मगर मां पर आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं पर यह गर्मी और लू भी पस्त दिखाई दे रही है। सरकारी मेला समापन होने के बावजूद भी मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु मां के दर्शनों को लगातार पहुंच रहे हैं। टनकपुर में लू और गर्मी ने कहर बरपा रखा है जिससे जनता काफी परेशान दिखाई दे रही है।



