सशस्त्र सीमा बल की 57 वीं वाहिनीं की सीमा चौकी बूम के कार्यक्षेत्र में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान 2023के अंतर्गत स्कूली बच्चों एवं वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित सामूहिक वृक्षारोपण अभियान-2023 के अवसर पर श्री मनोहर लाल ठाकुर, कमांडेंट 57 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के निर्देशानुसार दिनांक 06.07.2023 को सीमा चौकी बूम के कार्यक्षेत्र में उप निरीक्षक भीम देव के सहयोग से ‘सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, सितारगंज के कुल 69 विद्यार्थियों तथा श्री पंकज शर्मा, प्रधानाचार्य व अन्य 08 शिक्षकों तथा वन विभाग शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री महेश सिंह बिष्ट के साथ मिलकर वन विभाग गेस्ट हाउस परिसर, बूम में वृक्षारोपण कराया गया । समवाय प्रभारी भीम देव उप निरीक्षक ने कार्यक्रम का समन्वय किया । श्रावण माह में वृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत किये गए पौधारोपण कार्यक्रम में 57 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की तरफ से उप निरीक्षक विकास कुमार तथा वन विभाग शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री महेश सिंह बिष्ट सहित वन दरोगा मुनेश सिंह राना, मुकेश तडागी, सुरेन्द्र सिंह बोरा तथा अन्य 05 कार्मिक मौके पर मौजूद थे ।