टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में नमामि गंगे अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य व अध्यापकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट तैयार की गई। गुरुवार को टनकपुर डिग्री कॉलेज में नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य नगेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। नोडल अधिकारी पंकज उप्रेती ने परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य द्विवेदी ने बताया कि जिस प्रकार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, वह मील का पत्थर साबित होगा। यहां डॉक्टर सुमन कुमार, डीवी सिंह, किरन दानू, पुष्पा भट्ट, मदन सिंह आदि रहे।