

बाल दिवस के अवसर पर आज पूरे देश के विद्यालयों में बाल दिवस मनाया जा रहा है आपने अक्सर देखा होगा की विद्यालय में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों की व्यवस्था विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रशासन की मदद से होती है परंतु चंपावत जनपद मैं टनकपुर विकासखंड के छिनीगोट प्राथमिक विद्यालय में अनोखे ढंग से बाल दिवस मनाया गया, विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्य में कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया बच्चों के लिए खाने एवं उपहारों का इंतजाम भी किया गया परंतु इस पूरी कवायद को विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अंजाम दिया गया शिक्षकों के अनुसार शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय के बच्चों द्वारा उनके लिए दर्शाए जाने वाले प्रेम एवं आदर को देखते हुए शिक्षकों ने बच्चों से प्रेरणा लेते हुए इस बाल दिवस को मनाने का कार्यक्रम बनाया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने कुछ क्षेत्रीय लोगों की मदद से पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की और पूरे धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।






