

आज खेतखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के परीक्षण हेतु कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें खेतखेड़ा थ्वालखेड़ा के जीरो से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण में 0 से लेकर 6 वर्ष तक उम्र के बच्चे स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र में पहुंचे। इस दौरान डॉ गौरव शर्मा एम. ओ ,एवं डॉ ज्योत्स्ना यादव एल.एम.ओ ,अमित जोशी पी.एच ,ज्योति जोशी एस.एन. द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया इस दौरान 40 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 37 बच्चे जिनमें मामुली लक्षण पाए गए और लक्षण के हिसाब से उन्हें मुफ्त में दवाई वितरित की गई ।साथ ही 3 बच्चों में कुछ गंभीर बीमारियां पाई गई जिनमें हर्निया ,न्यूरोमोटर दिमाग से संबंधित, व सीएचडी ह्रदय से संबंधित, बीमारी पाई गई जिनका राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा 2बच्चो के मामले को संज्ञान में लिया गया है। फार्मेसिस्ट अमित जोशी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा 30 गंभीर बीमारियों का इलाज फ्री में किया जाता है जिसमें हार्ट से संबंधित, टेढ़े मेढ़े पैर ,कटा हुआ होठ,दिमाग से संबंधित, बोलने मे परेशानी, वह अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है मामला गंभीर होने पर सुशीला तिवारी भी रेफर किया जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य टीम के साथ साथ कैंप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भावना महर, लक्ष्मी कठायत व अनेक ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।






