

टनकपुर क्षेत्र मैं किरोडा नाले से सुरक्षा हेतु आज दि0 20-10-2022 को किरोड़ा नाले से बोरागोठ एवं घसीयारामण्डी में आ रही बाढ़ की रोकथाम हेतु सी0सी0 ब्लॉक निर्माण के विषय मे माननीय पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखंड, के नाम से केदार सिंह बृजवाल जी नोडल अधिकारी, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि किरोड़ा नाला जंगल से होते हुए बोरागोठ, घसियारा मंडी वाले नाले में प्रवेश करता है। जिस कारण नाले से सटे घरों को काफी खतरा पैदा हो गया है। 3 साल पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा सिंचाई विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कीरोड़ा नाले के पुल के नीचे से नाले को डायवर्ट किया गया था।मगर किरोडा नाला उफान पर आने से वह अस्थाई डायवर्जन ध्वस्त हो जाता है। अतः बोरागोठ, घसियारा मंडी , व वार्ड नंबर 9 पूर्णागिरि विहार,को बचाने के लिए किरोडा नाले मे सीसी ब्लॉक का निर्माण करवाया जाए जिससे गांव सुरक्षित रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, वार्ड सभासद योगेश पाण्डेय, संजय पाठक, मनोज कुमार मौजूद रहे। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 दीप पाठक, मण्डल अध्यक्ष पूरन महरा, ग्राम प्रधान भवानी देवी, सदस्य क्षेत्र पंचायत विकास धामी, अध्यक्ष नगरपालिका विपिन कुमार, सभासद योगेश पाण्डेय वह अनेकों ग्रामीणों द्वारा सी0 सी0 ब्लॉक निर्माण की माँग की गई है।






