

15 अक्टूबर को टनकपुर रोजगार मेले में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि एक बार फिर मुझे टनकपुर आने का मौका मिला है। जो मां पूर्णागिरी मां शारदा का स्थान। है जहां गोलू देवता की भूमि है जहां गुरु गोरखनाथ की भूमि है तथा अपने देवी देवताओं की भूमी है। मैं जब भी यहां आता हूं नये विचारों से और नई ऊर्जा से ओतप्रोत होकर जाता हूं ।और यहां से जाने के बाद लगातार चाहे वह सरकार के काम हो सामाजिक काम हो राजनीतिक काम हो सब काम तीव्र गति से करता हूं। और बहुत तेजी से होते है।






