

अपने तय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जनपद के टनकपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे । जहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आते ही लोगों ने अपनी समस्याओं की झड़ी लगा दी वह अपनी फाइलें मुख्यमंत्री धामी को सौंपी । इस दौरान गायक कलाकार कैलाश कुमार ने सुंदर पहाड़ी गीतों से सबका मन मोह लिया। टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीएम धामी ने तेज पत्ते और आंवले के वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया। वह कुछ देर जनता को संबोधित करने के बाद खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। टनकपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के बीच में जाकर स्वयं फुटबॉल को हिट करके फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की युवा शक्ति को प्रोत्साहन मिलता है ।हम चाहेंगे कि आगे भी प्रदेश में इसी तरह सभी खेलों को आगे बढ़ाया जाए और खिलाड़ियों को बेहतर मौके उपलब्ध हो सके। व खेल में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी उत्तराखंड का नाम रोशन करें। इस दौरान सभा मैं शासन-प्रशासन तथा राजनीति से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके बाद सीएम धामी का काफिला आगे बढ़ चला ।






