
टनकपुर/चंपावत
पूर्णागिरि धाम के मार्ग में बांटनागाड़ नामक स्थान पर पहाड़ी से आए मलबे को हटाने का कार्य लगातार जारी है ।परंतु लगातार हो रही बरसात के चलते मलवा हटाने में प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । तथा मलबा हटाने में 1 हफ्ते से भी अधिक का समय लग चुका है मगर बार-बार बारिश के चलते यह कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा। इस दौरान कुछ यूपी के यात्रियों की मोटरसाइकिल भी ठूलीगाढ़ में फंसे होने की बात सामने आ रही है जो मोटरसाइकिल छोड़ अपने घरों को जा चुके हैं। साथ ही यूपी से मां पूर्णागिरि के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा बार-बार मार्ग की जानकारी पूछी जा रही है। बांटनागाढ़ में बार-बार आ रहे मलबे की समस्या के स्थाई समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने बुधवार को सचिवालय में उच्चधिकारियों के साथ की मीटिंग मैं निर्णय लिया है कि टनकपुर में मां पूर्णागिरी मार्ग पर स्थित बाटनागढ़ पर बरसात के मौसम में बंद होने वाली सड़क की समस्या का स्थाई समाधान होगा इस हेतु इस स्थान पर स्पान का पुल बनेगा। इसके लिए विश्व बैंक को शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को शीघ्र ही प्रस्ताव विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।



