टनकपुर pwd गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जैसे ही कैंप कार्यालय पहुंचे तो महिलाओं ने आरती कर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया ।तथा स्टेज पर पहुंचते ही राष्ट्रीय गान किया गया । Pwdगेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री कार्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रीबन काट कर किया गया । साथ ही विधिवत पूजा अर्चना की गई कार्यालय के अंदर लोगों की जन समस्याओं को भी सुना गया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों का तांता लग गया। तथा भाषण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सभी जनता को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि आज गणेश चतुर्थी के दिन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। यह एक अच्छा संकेत मिल रहा है।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से जनता को काफी लाभ प्राप्त होगा ।वह उनकी समस्याओं का निदान भी किया जाएगा।भाषण के दौरान चंपावत जिले के विकास कार्यों को भी गिना गया तथा चंपावत जिले में नई विकास कार्यों की घोषणा की गई। उन्होंने नायकगोठ थ्वालखेड़ा के बीच कीरोडा नाले पूल का शीघ्र ही कार्य शुरू होने की बात कही है। जिसके टेंडर डाल गए हैं काफी लंबे समय से ग्रामीण पूर्णागिरि पैदल मार्ग वह गांव के बीच पड़ने वाले नाले में पुल की मांग कर रहे थे। साथ ही उन्होंने 7 विद्यालयो को उच्चीकरण के चलते इंटरमीडिएट किए जाने की घोषणा की जिसमें सल्ली , फूंगर ,पल्सो,मोराडी, गोली ,धूरा तलीयाबांज आदी स्कूल पडते हैं। तामली से टनकपुर जौलजीबी सड़क मार्ग 14 किलोमीटर के शीघ्र कार्य शुरू होने की बात कही।मुख्यमंत्री धामी ने थाना बनबसा को देश मे 74 वें सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलने पर गौरव का विषय बताया । मुख्यमंत्री धामी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा ।और टनकपुर कैंप कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों की समस्याओं का हल किया जाएगा जिसमें बनबसा टनकपुर सूखीढांग तक की जनता लाभ ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया । सभा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा की तरफ प्रस्थान किया।