

चंपावत के टनकपुर स्थित नव योग ग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आयोजकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया । नवयुग ग्राम में मुख्यमंत्री ने नेचुरोपैथी का अनुभव लेते हुए स्वयं किया मिट्टी का स्नान ।आयुर्वेद में मिट्टी स्नान मड बाथ का बहुत महत्व बताया गया है । टनकपुर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर 18 नवंबर को चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को दिए जाने हेतु मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का शुभारंभ भी किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर नृत्य गीत प्रस्तुत किए। व साल ओढाकर कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने योग आयुर्वेद के प्रति जनता को संबोधित किया।






