लंबे समय से टनकपुर की जनता पूर्णागिरि सड़क मार्ग पर पड़ने वाले किरोडा में एक पुल की मांग कर रही थी। काफी लंबे समय से जनता किरोडा नाले की वजह से खासी परेशानियों का सामना कर रही थी। जिसमें बरसात के समय ग्रामीणों के साथ पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालु भी प्रभावित हुए हैं ।इस नाले में अब तक कई दुर्घटनाएं और जान माल का नुकसान भी हो चुका है। इस वर्ष cmधामी चंपावत क्षेत्र से विजय होने पर जनता मे पूर्ण विश्वास जगा है कि इस वर्ष के किरोड़ा नाले में पुल अवश्य बनकर रहेगा। इस विषय में खेतखेड़ा ,गैडाखाली, ऊचोलीगोठ ,के ग्रामीण वासियों ने बताया कि हम लोग 30 ,40वर्षों से किरोडानाले मैं पुल की मांग करते आए हैं इस पर कई विधायकों ने आश्वासन भी दिया था। मगर cm धामी के आने से अब हमें पूर्ण विश्वास है कि ग्रामीणों की परेशानी व पूर्णागिरि धाम में जाने वाले श्रद्धालु को बरसात के समय नाला पार करने के दौरान जान माल का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। इस बार पुल अवश्य बनकर रहेगा। वहीं चंपावत डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा शारदा नदी से लगे ग्रामीण इलाकों का दौरा करने के दौरान जनता को शासन द्वारा पुल पास किए जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा शीघ्र ही किरोडानाले पर पुल का कार्य शुरू हो जाएगा ।वहीं ग्रामीणों ने पूर्व भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी का भी धन्यवाद किया जो किरोडानाले पुल के लिए प्रयासरत रहे। वहीं डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा पुल बनाए जाने की सूचना से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।