आज टनकपुर में भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है जिसका वजन 5 किलो बताया गया ।एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि 31 मई को थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत जद्दर के मैदान मनिहार गोठ स्थित जद्दर के मैदान से लगे शीशम के जंगल क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र है 35 वर्ष नाम दिनेश सिंह रावत, पुत्र हरीश सिंह रावत, निवासी तहसील महेंद्र नगर ,जिला कंचनपुर नेपाल, गांव भटैना व थाना ब्रह्मदेव का है। अभियुक्त के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 08/ 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह यह माल खुद तैयार करता है और टनकपुर बनबसा खटीमा क्षेत्र में चरस बेचने वाले लोगों को सप्लाई करने की थी तैयारी । पूर्व में पकड़े गए चरस तस्कर से इस व्यक्ति के बारे में भी जानकारी मिली थी। तभी से जनपद पुलिस लगातार नजरें बनाए हुए थे और आज धर दबोचा गया। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल टनकपुर चंद्रमोहन सिंह,एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बिष्ट , एचसीएसओजी मतलूब खान, गणेश बिष्ट, मनोज वेरी, कांस्टेबल उमेश राज ,एएनटीएफ के कांस्टेबल नवल किशोर अशोक वर्मा,महेश मेहता ,सर्विलांस के गिरीश भट्ट शामिल रहे